L19/Jamshedpur : 10 लाख रुपये गबन के आरोप में खादी भवन जमशेदपुर के प्रबंधक विभूति कुमार राय के खिलाफ झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड रांची के निरीक्षक दीनदयाल शर्मा ने सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।इसमें कहा है कि झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का ऑडिट 17 अगस्त 2021 से 17 दिसंबर 2021 तक हुआ था। इसके बाद दो मार्च 2022 को ऑडिट रिपोर्ट में 10 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया।