L19. रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव को लेकर सोमवार 27 फरवरी को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. मतदान के पहले सभी प्रत्याशी डोर-टू-डोर कैंपेन में व्यस्त हैं. 405 मतदान केंद्रों पर 3,34,167 मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करेंगे. रामगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन और वीवीपैट के जरिये शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराया जायेगा. जिला निर्वाची पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने इस संबंध में सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी और 405 बूथों में तैनात प्रेसाइडिंग अफसरों को आवश्यक निर्देश दे दिये हैं. सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान की सामग्री और इवीएम के साथ एलोकेटेड बूथों तक रवाना किया जा रहा है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं, जिसमें केंद्रीय अर्द्ध सैन्य बलों, सैप, झारखंड पुलिस तथा अन्य के जवानों को लगाया गया है. रामगढ़ उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी के यूपीए समर्थित उम्मीदवार बजरंग महतो, आजसू उम्मीदवार सुनीता चौधरी जिन्हें भाजपा का समर्थन मिला है के अलावा झारखंड पार्टी संतोष महतो समेत 16 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. कुल मतदाताओं में से एक लाख 72 हजार 923 पुरुष मतदाता हैं, जबकि एक लाख 61 हजार 244 महिला मतदाता हैं.
3,34,167 मतदाता करेंगे रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव में 16 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
Leave a comment
Leave a comment