
L19 BOKARO : जरीडीह प्रखंड के किसान इस वर्ष अच्छी वर्षा की उम्मीद रखते हुए अपने हल बैल व देहाती उपकरणों को दुरुस्त करने में लग गये हैं। खुटरी गांव के किसान धनीलाल मांझी ने बताया कि शुरुआती दिनों में रोहिणी नक्षत्र ने जमीन को खूब तपाया है। इसबीच हुवे हलकी बारिस के बीच कई किसान अपने खेत में बीज डाल चुके हैं।पथुरिया गांव के किसान सदानंद चटर्जी ने बताया कि बीज बचाने के लिए बराबर पानी दे रहे हैं।एक सप्ताह में ईश्वर की किरपा बरसी तो खेती करने में मन लगेगा।इधर पुरोहित विकाश पांडे एवं बसंत गोस्वामी के अनुसार फिलवक्त मिर्गशीरा नक्षत्र चल रहा है।आनेवाले सभी नक्षत्र में भरपूर पानी है। गत वर्ष से अधिक धान की खेती होगी। किसानों के लिए हम सब भी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।
