L19/SARAIKELA KHARSAWAN : सरायकेला खरसावां के किसान की बेटी ललिता बोईपाई का अंडर-17 सैफ खेलों के लिए भारतीय टीम में चयन हो गया है। शनिवार को ललिता भारतीय टीम के साथ ढाका के लिए रवाना हुई। 15 वर्षीया ललिता खरसावां के रुद्रपुर गांव निवासी दीनबंधु बोईपाई की चौथी पुत्री है। ललिता को बचपन से ही फुटबॉल खेलने का बहुत शौक रहा है। ललिता जिले की टीम की जूनियर खिलाड़ी भी रह चुकी है। वर्ष 2018 में झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी रांची के लिए जिले के खिलाड़ियों का चयन हुआ, तब ललिता अपने जिले से चुनी गयी थी । वर्तमान में हुए वह रांची में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।