BOKARO : वेदांता समूह की कंपनी और देश की प्रमुख एकीकृत इस्पात उत्पादक इकाइयों में से एक, ईएसएल स्टील लिमिटेड ने झारखंड के बोकारो स्थित सियालजोरी प्लांट में भारत का 77वां गणतंत्र दिवस गरिमा, अनुशासन और देशभक्ति के माहौल में मनाया. पूरे संयंत्र परिसर में राष्ट्रगौरव और एकजुटता की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली.

कार्यक्रम की शुरुआत ईएसएल स्टील लिमिटेड के सुरक्षा विभाग की अनुशासित और भव्य परेड से हुई, जिसने टीमवर्क और प्रतिबद्धता का संदेश दिया. इसके पश्चात ईएसएल स्टील लिमिटेड के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक श्री रवीश शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं बिज़नेस पार्टनर्स को सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : छापेमारी में बाइक चोर गिरफ्तार, निशानदेही पर चार बाइक बरामद
इस अवसर पर प्रबंधन के सदस्य, कर्मचारी एवं उनके परिवारजन, शॉप-फ्लोर कर्मी, सुरक्षा बल, बिज़नेस पार्टनर्स के साथ-साथ आसपास के ग्रामीणों तथा जन प्रतिनिधियों की भी उपस्थिति दर्ज की गई. कार्यक्रम ने कंपनी और स्थानीय समुदाय के बीच आपसी विश्वास, सहभागिता और सहयोग को और अधिक मजबूत किया.

लगभग 15 कर्मचारियों को सुरक्षा, हाउसकीपिंग, 5S गतिविधियों और इन-हाउस निर्माण परियोजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री रवीश शर्मा ने कहा
“राष्ट्र निर्माण में उद्योग की भूमिका केवल उत्पादन तक सीमित नहीं है. ईएसएल स्टील स्थानीय समुदाय के साथ मिलकर विकास, रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है.” उन्होंने सुरक्षा टीम के अनुशासन और समर्पण की भी सराहना की, जिनके प्रयासों से कार्यक्रम सफल एवं गरिमामय रहा.
इसे भी पढ़ें : जादू-टोना के अंधविश्वास ने 7 वर्षीय मासूम की जान ले ली

ईएसएल स्टील लिमिटेड के बारे में
ईएसएल स्टील लिमिटेड झारखंड के बोकारो ज़िले के सियालजोरी गांव में स्थित है. कंपनी की 1.5 मिलियन टन प्रति वर्ष क्षमता की ग्रीनफील्ड एकीकृत इस्पात इकाई में पिग आयरन, बिलेट्स, टीएमटी बार, वायर रॉड्स और डक्टाइल आयरन पाइप का उत्पादन किया जाता है. यह संयंत्र पर्यावरणीय मानकों का पालन करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीक और गुणवत्ता-आधारित उत्पाद उपलब्ध कराता है.
इसे भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस पर मंत्री ने फहराया तिरंगा, एकता और विकास का दिया संदेश
