
L19 DESK : सिरमटोली से लेकर पटेल चौक तक 17 जून से 5 जुलाई तक वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। जिसका मुख्य कारण सिरमटोली फ्लाइओवर में गर्डर लगाने का काम किया जायेगा। इस दौरान सिरमटोली चौक से सेरसा स्टेडियम, रेलवे भर्ती बोर्ड और रांची रेलवे स्टेशन होते हुए वाहन पटेल चौक की ओर जायेंगे और इसी रूट से सिरमटोली की ओर भी जायेंगे। इस रोड में रहने वाले लोग वाहन लेकर आ-जा सकते हैं। ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां ने बताया कि सिरमटोली फ्लाइओवर बनाने वाली कंपनी ने आवेदन देकर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को तैनाती करने की मांग की थी। सिरमटोली चौक, रेलवे भर्ती बोर्ड और पटेल चौक के पास पूर्व से ट्रैफिक पुलिस की तैनाती है। आवश्यकतानुसार ट्रैफिक पुलिस की तैनाती बढ़ा दी जायेगी। इसके अलावा जाम की समस्या होने पर चुटिया ट्रैफिक थाना का अभियान दल वहां कैंप करेगा।
