L19 DESK : पश्चिमी सिंहभूम में बुधवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी। इसमें डिप्टी कमांडेंट लेवल के अधिकारी घायल हो गये हैं। बताया गया है कि मुठभेड़ में उन्हें नक्सलियों की गोली लगी है। डिप्टी कमांडेंट को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है। पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने मुठभेड़ की और डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार तिवारी के घायल होने की पुष्टि की है। वह कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट हैं. विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा है।