L19/Jamshedpur : विधायक संजीव सरदार की पहल पर पोटका में पहली बार अवर प्रादेशिक नियोजनालय जमशेदपुर की ओर से 7 नवंबर को पोटका प्रखंड मुख्यालय में रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। इसे लेकर तैयारी कर ली गयी है। रोजगार मेला में 18 कंपनियां भाग लेंगी। इसके 18 स्टॉल लगाये जायेंगे। इसमें 2000 से अधिक बेरोजगारों को नौकरी दी जायेगी। सोमवार को गोलमुरी की टीम ने आयोजन स्थल का दौरा किया। मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी प्रियंका भारती ने कहा कि विधायक संजीव सरदार की पहल पर पहली बार पोटका प्रखंड में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेला में 18 कंपनियों द्वारा स्टॉल लगाकर लगभग 2000 से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जायेगा। इस अवसर पर नियोजन कार्यालय गोलमुरी के कलाधर राम, ऋतुराज, दीपक भगत आदि उपस्थित थे। इस आयोजन को लेकर युवाओ में उत्साह देखा जा रहा है।