L19 DESK : दिल्ली श्रीनगर स्पाइसजेट के एक विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करना पड़ा। दरअसल, मंगलवार को दिल्ली से श्रीनगर जा रहें स्पाइजेट के एक जहाज के कॉकपिट में खराबी की गलत चेतावनी के वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर लैडिंग करना पड़ा। विमान में कुल 140 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया। बताया जा रहा है कि कॉकपिट में खराबी की झूठी अफवा के कारण उसे वापस लौटना पड़ा। जब दिल्ली आईजीआई हवाई अड्डे से श्रीनगर के लिए उड़ान भरने के बाद विमान को वापस लौटना पड़ा।
वही घटना को लेकर एयरलाइन ने कहा कि स्पाइजेट बी737 विमान संचालन उड़ान एसजी -8373 को वापस दिल्ली में लैंडिंग करना पड़ा। अपने बयान में स्पाइजेट की ओर से कहा गया कि विमान के कप्तान की कारवाई के बात बत्ती बुझ गई और लैडिंग से पहले सभी परिचालन मापदंडों को सामान्य पाया गया। वही एएफटी कार्गो के खुलने के बाद आग या धुएं का कोई निशान नही मिला और प्रारम्भिक आकलन के आधार पर चेतावनी को गलत पाया गया । हालांकि इसके बाद जहाज की विशेष जांच की गई ।