L19/Gumla : चैनपुर प्रखंड के कोनकेल में सोमवार की सुबह लगभग 3.30 बजे ग्रेगोरी मिंज के घर को तीन हाथियों ने ध्वस्त करने के साथ ही घर में रखे सामानों को भी नष्ट कर दिया। ग्रेगोरी मिंज ने बताया कि सोमवार की सुबह अचानक घर की दीवार गिरने की आवाज आयी। सभी ओर से गांव वालों के चिल्लाने की आवाज सुन कर हम समझ गये कि हाथी ने हमारे घर की दीवार को गिरा दिया है। हम सब ने घर से बाहर निकल कर देंखे, तो एक हाथी घर की दीवार को तोड़कर घर में रखे धान को निकाल कर खा रहा था।
किसी तरह जान बचा कर सभी परिवार के सदस्य भागे। सभी गांव वाले घर से निकल कर टॉर्च व डंडा लेकर हाथी को भगाने लगे। हाथी को खदेड़ कर गांव से बाहर स्थित जंगल में भगा दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगातार हाथियों का उत्पात बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों हाथियों द्वारा आलू की फसल को बर्बाद किया गया था और आज घर को ध्वस्त किया गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी को प्रखंड से भगाने का कोई उपाय खोजने की अपील की है। पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की है।