L19/JAMSHEDPUR : टाटानगर रेलवे के न्यू इलेक्ट्रिक लोको शेड के तकनीशियन निसीर कुमार शेखर जिसकी उम्र 38 वर्ष थी। उनकी गुरुवार रात इंजन से कटकर मौत हो गई। ड्यूटी के दौरान वह लाइन नंबर 6 पर थे, जहां शंटिंग हो रही इंजन की चपेट में आ गए। घटना की जानकारी मिलने पर टाटानगर रेल पुलिस मौके पर पहुंची। शव को लाइन से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थाना में यूडी केस दर्ज कर सहकर्मियों से पूछताछ की जा रही है।
परिजनों से भी बात हुई है, लेकिन आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ। वहीं, ड्यूटी में तकनीशियन की मौत होने से लोको शेड कर्मचारियों में अफरातफरी और शोक का माहौल है। बताया जाता है कि मृत रेलकर्मी सीनी के रहने वाले थे, लेकिन नौकरी के कारण पत्नी व दो बच्चों के साथ कीताडीह में किराए के मकान में रह रहे थे। रेल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय से मौत के कारणों की जांच का आदेश दिया गया है।
इसके लिए प्लांट में घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी रेल अधिकाररी खंगालेंगे। रात ड्यूटी में मौजूद अन्य कर्मचारियों व सुपरवाइजर से भी पूछताछ होगी। इधर, टाटानगर लोको शेड के सीनियर डीईई विनोद कुमार ने बताया कि मृत रेल कर्मचारी के परिजनों को जांच के बाद हर तरह की विभागीय सुविधा मिलेगी।