L19 DESK : झारखंड के मॉडल स्कूलों में जल्द ही 800 शिक्षकों की भर्ती होगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग इस प्रक्रिया की शुरुआत वर्ष 2025-26 में करने जा रही है. आपको बात दें कि राज्य के 89 प्रखंडों में मॉडल स्कूल चल रहे हैं. जिसमें से कुछ स्कूलों को मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सिलेन्स में तब्दील किया गया है.
इन स्कूल में 6 से 12 तक की पढ़ाई इंग्लिश में कराई जाती है. इस स्कूल में फिलहाल शिक्षक एडहॉक और प्रति नियुक्ति के आधार पर पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं, हाई स्कूल और प्लस-2 स्कूलों में 11 शिक्षक होने चाहिए. कुल मिलाकर 800 से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. इसके अलावा अगर विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा होती है तो सब्जेक्ट के हिसाब से शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. साथ ही छात्राओं को छात्रावास की सुविधा भी दी जाएगी.
दरअसल, बहुत सारे विधायर्थी ऐसे होते हैं जो दूर-दराज के गांव से निकलकर दूसरे जिले में पढ़ाई करने आते हैं लेकिन रहने की सुविधा न होने के कारण एडमिसन नहीं ले पाते हैं. वहीं, अब छात्रावास की सुविधा मिलने से बच्चे आसानी से पढ़ाई कर पाएंगे. शिक्षकों की नियुक्ति के बाद और बेहतर शिक्षा छात्राओं को मिल पाएगी.