
L19/Desk: किसी स्कूल की पहचान उसके नाम के बजाय वहां पढ़ाने वाली लिपि से हो क्या यह संभव है। बिल्कुल ,प बंगाल के नदिया में जिले में स्थित कल्याणी का यह स्कूल यहां पढ़ाई जाने वाली लिपि ओलचिकी से होता है। कल्याणी पहुंचते ही स्थानीय लोगों से स्कूल के बारे में पूछा ? तो जवाब मिला अच्छा ओलचिकि स्कूल। यह बंगाल का पहला संथाली भाषा की ओलचिकि लिपि में पढ़ाई करवाने वाला स्कूल है। साथ ही नदिया जिले का एकमात्र संथाली मीडियम स्कूल भी है। इसके बाद पुरुलिया ,बांकुड़ा ,हुगली ,उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर सहित अन्य जिलों में संथाली मीडियम स्कूल खुले। स्कूल गेट पर ही आदिवासी समाज के शिक्षक ,साहित्यकार और नाटककार पंडित रघुनाथ मुर्मू की मूर्ति लगी थी।
