L19/Sahibganj : साहिबगंज जिले में हुए 1000 करोड़ से अधिक के अवैध खनन मामले में दाहू यादव के बेटे राहुल यादव को ईडी रिमांड पर लेगी। राहुल पर लेकर ईडी उससे पूछताछ करेगी। मंगलवार को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के संबंध में ईडी ने विशेष अदालत में आवेदन दिया था। इस मामले पर बुधवार को सुनवाई होगी। राहुल ने 5 जनवरी को कोर्ट में जमानत के लिये अर्जी दी है।
बता दें कि राहुल यादव फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। उसे अवैध खनन मामले में ईडी ने समन जारी कर पूछताछ के लिये बुलाया था। हालांकि, वह समन पर हाजिर नहीं हुआ। इसके बाद ईडी की विशेष अदालत ने राहुल यादव के विरुद्ध 31 मार्च को गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था। इस वारंट को राहुल यादव ने झारखंड हाईकोर्ट में चैलेंज किया था। उसने याचिका दायर करते हुए कहा था कि वह जांच में सहयोग करने के लिये तैयार है। जब अदालत की ओर से उन्हें पेश होने को कहा जायेगा, वह हाजिर होंगे।
इसके बाद हाईकोर्ट ने राहुल यादव को सरेंडर करने के लिये 2 जनवरी का समय दिया। राहुल ने 2 जनवरी को ही अदालत के समक्ष सरेंडर कर दिया। वहीं इस मामले में दाहू यादव कई दिनों से फरार चल रहा है।