RANCHI : मारपीट के एक मामले को लेकर रांची पुलिस ने ईडी ऑफिस में छापा मारा था, ट्विस्ट ये है कि ईडी अब इस मामले को लेकर झारखंड हाईकोर्ट पहुंच गई है. ईडी ने हाईकोर्ट से रांची पुलिस की कार्रवाई पर रोक लगाने की गुहार लगाई है. साथ ही पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की भी मांग की गई है.
पूरा मामला
रांची के अपर चुटिया निवासी संतोष कुमार द्वारा एयरपोर्ट थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार 12 जनवरी को उनके साथ ईडी ऑफिस में मारपीट किया गया था. जिसको लेकर रांची पुलिस ने गुरुवार को ईडी ऑफिस में धावा बोल दिया था. सम्बंधित अधिकारियों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थे. इसी को काउंटर करते हुए ईडी हाईकोर्ट गई है. ईडी के अधिकारियों के अनुसार हाईकोर्ट में दायर याचिका में ईडी ने इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने और ईडी के खिलाफ एयरपोर्ट थाना में जो एफआईआर दर्ज किया गया है उसे निरस्त करने की मांग की गई है. याचिका के अनुसार एयरपोर्ट थाने में ईडी के खिलाफ जो एफआईआर किया गया है वह पेयजल विभाग में हुए कथित घोटाले के आरोपी को बचाने की साजिश है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड पुलिस ने की ED की घेराबंदी

ईडी के अधिकारियों ने आगे बताया कि 14 जनवरी को रात 11:30 बजे रांची पुलिस ने सूचना दिया कि 15 जनवरी को वे लोग मामले की जांच और बयान लेने आएंगे. 15 जनवरी को सुबह 7:00 बजे ही रांची पुलिस आ पहुंची. जांच टीम ने सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक विभिन्न तरीकों से जांच की. ईडी का स्पष्ट कहना है कि यह पेयजल घोटाले को पूरी तरह से प्रभावित करने की साजिश है.
