L19/Ranchi : प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार से बड़गाई अंचल के हल्का कर्मचारी भानू प्रताप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की अमुशंसा करते हुए कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। भानू प्रताप 13 अप्रैल से इडी की हिरासत में हैं। इन पर सेना की जमीन की गलत बंदोबस्ती कराने से लेकर अन्य कई संगीन आरोप लगे हैं। 13 अप्रैल को इडी की छापेमारी के बाद इनके घर से आठ ट्रंकों में सरकारी दस्तावेज, डीड की कापियां, पंजी-2 के कई रिकार्ड तथा अन्य चीजें बरामद की गयी थी। 13 अप्रैल को ही इन्हें और सात अन्य आरोपियों को इडी ने गिरफ्तार किया था। चेशायर होम रोड की बेशकीमती जमीन की खरीद बिक्री और म्यूटेशन में भानू प्रताप और सीओ मनोज कुमार की भूमिका संदिग्ध पायी गयी है। राज्य सरकार पहले ही राजस्व उप निरीक्षक भानू प्रताप को निलंबित कर चुकी है।