धनबाद : कोयला कारोबार और अवैध खनन से जुड़े मामलों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कड़ी कार्रवाई लगातार 12 घंटे से जारी है। शुक्रवार सुबह शुरू हुई छापेमारी देर रात तक चलती रही, और अब तक ठेकेदारों व BCCL अधिकारियों के कई ठिकानों से डिजिटल डिवाइस, दस्तावेज़ और वित्तीय रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं।
जांच टीमों ने ठेकेदार L B सिंह, अनिल गोयल, संजय खेमका, दीपक पोद्दार, गणेश अग्रवाल समेत कई नामी कारोबारियों के घरों, कार्यालयों और गोदामों पर तलाशी ली। सूत्रों का कहना है कि कुछ ठिकानों से कैश और महंगे गहनों के मिलने की पुष्टि हुई है, हालांकि ईडी की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार है।
ईडी को संदेह है कि कोयला ठेके, परिवहन और भंडारण से होने वाली आय को अवैध लेन-देन, शेल कंपनियों और रियल एस्टेट में निवेश करके वैध दिखाया गया। इसी वजह से डिजिटल फाइलों, मोबाइल डेटा और ईमेल बैकअप की भी गहन जांच जारी है।
सूत्रों के अनुसार, रेड अभी समाप्त नहीं हुई है और रात में भी टीमों ने दस्तावेज़ों की स्कैनिंग और जप्ती जारी रखी। अनुमान है कि जांच के आधार पर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए जल्द ही नोटिस भेजे जा सकते हैं।
