L19 DESK : बिहार और झारखंड के बालू कारोबारियों के 24 ठिकानों पर ईडी पटना की टीम ने सोमवार को छापेमारी की है। इस बीच जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ के ठिकाने पर भी छापेमारी की गयी। बताया जा रहा है कि इन सभी बालू कारोबारियों का संबंध बिहार में बालू का सरकारी काम में कार्यरत ब्रॉडसन और आदित्य मल्टीकॉम से है जिसके वजह से ईडी की टीम ने छापेमारी की है। इस छापेमारी के दौरान कई ज़रुरी दस्तावेज और डिजिटल डिवाइसेज़ जब्त किये गये।
मिली जानकारी के अनुसार, जांच के दौरान बालू कारोबारियों के पास से भारी संपत्ति होने के भी सबूत मिले हैं। इनमें धनबाद के बालू कारोबारी जगनारायण सिंह, सुरेंद्र जिंदल, अशोक जिंदल, मिथिलेश सिंह, पुंज सिंह, और रितेश शर्मा सहित सीए आरके पटानिया शामिल हैं। वहीं, हजारीबाग के जेएससीए के पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह और पटना में राजद के सुभाष यादव के यहां भी ईडी की टीम ने छापा मारा।
बताया जा रहा है कि ईडी की विभिन्न टीमों ने सोमवार की सुबह ही जदयू एमएसी राधाचरण सेठ के पटना और सुभाष यादव के पटना, दानापुर और औरंगाबाद स्थित ठिकानों पर छापेमारी शुरु कर दी थी। इस दौरान केंद्रीय एजेंसी का ध्यान वैसे दस्तावेजों पर लगाया, जो सीधे बालू के अवैध कमाई से संबंधित थे।