L19 : चीन ने ताजिकिस्तान के साथ सीमा के पास 7.3 तीव्रता के भूकंप की सूचना दी है. चीन के सरकारी टेलीविजन सीसीटीवी ने गुरुवार को बताया कि चीन के झिंजियांग क्षेत्र और ताजिकिस्तान की सीमा के पास सुबह करीब 8:37 बजे (0037 जीएमटी) बजे लगभग 7.3 तीव्रता का भूकंप आया ।
सीसीटीवी ने बताया कि भूकंप का केंद्र चीन के साथ लगते निकटतम सीमा से लगभग 82 किमी दूर है. भूकंप का झटका इतना तेज था कि झिंजियांग क्षेत्र के पश्चिमी हिस्से में काशगर और आर्टक्स में भी इसे महसूस किया गया. सीसीटीवी के अनुसार, भूकंप का केंद्र धरती के 5 किमी नीचे था, जहां से औसत ऊंचाई लगभग 4,655 मीटर (15,300 फीट) है ।