L19/DESK : राजधानी रांची में इन दिनों पेट्रोल-डीजल ऑटो के साथ-साथ ई-रिक्शा की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है, बता दें वर्तमान में चार हजार से अधिक ई-रिक्शा राजधानी की सड़कों पर चल रहे हैं।इसके अलावा मुख्य सड़कों के अलावा ब्रांच रोड में भी ई-रिक्शा चलने लगे हैं।इधर सड़क पर ही गाड़ी खड़ा कर ई-रिक्शा चालक सवारियों को बैठाने का काम करते हैं,जिस कारण हमेशा जाम लगा रहता है, इससे अन्य वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है। इस संबंध में वाहन चालकों की शिकायत पर ट्रैफिक एसपी व डीटीओ ने नगर निगम को ई-रिक्शा पर अंकुश लगाने के लिए पत्र लिखा है।
ज्ञात हो कि साल 2016 में नगर निगम ने 1400 ई-रिक्शा को रूट पास जारी किया था, लेकिन कोरोना काल यानी वर्ष 2021 में रूट पास समाप्त हो गया था। रूट पास समाप्त होने के बाद ई-रिक्शा पर कोई लगाम नहीं है, मेन रोड को छोड़ कर ई-रिक्शा किसी भी रूट में धड़ल्ले से चल रहे हैं। लालजी-हीरजी रोड, कोकर शिव मंदिर के सामने, चडरी (लाइन टैंक रोड), सेंटेविटा अस्पताल के पास, करमटोली चौक, लालपुर चौक, कचहरी चौक, कमिश्नरी चौक, शास्त्री मार्केट के सामने ई-रिक्शा वालों ने स्टैंड बना लिया है।लोगों के साथ-साथ इन ई-रिक्शा वालों के चलते शहर में ट्राफिक व्यवस्था गड़बड़ा जाती है।