L19/Ranchi : विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे चरण के नौंवे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने नियोजन नीति के मुद्दे पर सदन में हंगामा शुरू कर दिया । सदन की कार्यवाही 11.07 बजे में शुरू हुई और 11.09 बजे ही बीजेपी के विधायक वेल में पहुंच गए। स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि बीजेपी विधायक रोज-रोज टीशर्ट पहनकर सदन में आ जाते है । यह उचित नहीं है । इसपर भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि 4 दिन से नियोजन नीति पर भाजपा विधायक सीएम का जवाब मांग रहे हैं चलते सदन में झारखंड की जनता की निगाहे विधानसभा पर रहती है ।
झारखंड में बेरोजगारी का मुद्दा बहुत बड़ा है, जब सदन चल रहा था उसी वक्त कैबिनेट से नियोजन नीति लाया गया । पहले तो यह लाना नहीं चाहिए था और अगर लाए हैं तो उस पर सरकार चुप क्यों है । इसके बाद बीजेपी के विधायकों ने 1932 का क्या हुआ के नारे लगाने लगे । विपक्ष के हंगामे के वजह से स्पीकर ने विधानसभा के लाइव प्रसारण को बंद करने का आदेश दे दिया ।
बीजेपी विधायकों से सदन की मर्यादा को बनाए रखने की आग्रह करते रहें
स्पीकर इस दौरान बीजेपी विधायकों से सदन की मर्यादा को बनाए रखने की आग्रह करते रहे । स्पीकर ने कहा कि अगर आप सदन की कार्यवाही को छिछला बनाना चाहते हैं तो हमें कोई तकलीफ नहीं है । सदन को चलाने में सत्ता पक्ष और विपक्ष की भूमिका समान है । अगर आप चाहते हैं कि देश के बाकी विधानसभा की तरह आप भी यहां करें तो यह उचित नहीं है । अगर बीजेपी विधायक सदन नहीं चलाना चाहते हैं तो कहें हम सदन की कार्यवाही को बंद कर देते हैं ।
लगता है स्पीकर की कुर्सी दाहिने ओर कुछ ज्यादा झुकी है- सुदेश
उधर सदन में आजसू विधायक दल के नेता सुदेश महतो ने स्पीकर की भूमिका पर सवाल किया । सुदेश महतो ने उनसे कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि आप सदन को चलाना चाहते हैं । लेकिन विपक्ष की सिर्फ एक ही मांग है कि मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर बयान दें । तो यह आपका दायित्व है कि सरकार से जवाब दें, लेकिन ऐसा लगता है कि आप की कुर्सी दाहिनी और कुछ ज्यादा झुकी हुई है । इस पर स्पीकर ने कहा कि उनकी भूमिका पर सवाल करना उचित नहीं है ।