L19 DESK : रामनवमी का पावन त्योहार बीते कल पूरे देश समेत झारखंड में भी बड़े धूमधाम से मनाया गया. वहीं, रामनवमी जुलूस के दौरान डुमरी के विधायक जयराम महतो के सिर पर चोट लग गई. दरअसल, अपने विधानसभा क्षेत्र के डुमरी चौक में जयराम महतो लाठी प्रदर्शन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. उसी दौरान फरसे की नोक जयराम महतो के माथे में जा घूसी. हालांकि, ये चोट ज्यादा गहरी नहीं थी और जयराम महतो खतरे से बाहर हैं.
आपको बता दें कि जब यह घटना घटी तब जयराम महतो अपने समर्थक के कंधे पर चढ़कर झूम रहे थे. इसी दौरान अगल-बगल में नाच रहे राम भक्तों में से किसी के फरसे से उनको चोट लग गई. चोट लगने का एहसास विधायक जयराम महतो को जैसे ही हुआ, वह कंधे से उतरे और तुरंत क्लीनिक पहुंचे. जहां उनके सिर पर दवाई लगाकर ड्रेसिंग की गई. अब जयराम महतो ठीक हैं.