L19/DESK : चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के बनमालीपुर स्थित आवास में दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना प्रारंभ की गयी। विधायक सुखराम उरांव ने पत्नी नौमी उरांव संग उपवास रहकर पूजा में शामिल हुए। इससे पहले कलश स्थापित करने के लिए लोगों ने उपास रख कलश उठाया और शेष ने झंडा एवं तलवार आदि लेकर कलश यात्रा में शामिल हुए।बाजा गाजा के साथ कलश यात्रा निकाली गई।
विधायक उरांव एवं उनकी पत्नी स्वयं इस यात्रा में शामिल हुए। यात्रा जिस मार्ग से गुजरती, वहां आस्था के अनुसार पैर धुलाना और पूजा करने का काम होता रहा। शनिवार सुबह बनमालीपुर स्थित नदी घाट से कलश लेकर विधायक आवास तक ले जाया गया जहां विधि विधान के साथ पूजा प्रारंभ की गई। बता दें कि विधायक सुखराम उरांव के अपने आवास पर 2016 से प्रतिमा स्थापित कर दुर्गा पूजा का आयोजन करते आ रहे हैं।