L19/Bokaro/Giridih : आज यानी 5 सितंबर को होने वाले डुमरी उपचुनाव को लेकर डुमरी विधानसभा ले लोग सुबह से मतदान करने मतदान केंद्र आ रहे हैं। पुलिस प्रशासन अपने दल बल के साथ वोटिंग साइट पर तैनात हैं। मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से ही मतदान समाप्ति तक वोटरों को रिझाने, लुभाने व प्रभावित करने के लिए पार्टियों द्वारा रैलियों, प्रचार प्रसार किये जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी थी । इसके साथ ही शराब पर बैन लगा दिया गया है।
मतदाताओं के लिये क्या-क्या सुविधा ?
डुमरी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख के करीब है। इनमें से पुरुषों की संख्या 1,54,452 और महिलाएं 1,44,174 है। इसके लिये कुल 174 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। इन सभी के लिये मतदान के दौरान विशेष प्रबंध किये गये हैं। मतदान के प्रति वोटरों का रुझान बढ़ाने के लिये डुमरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 8 आदर्श मतदान केंद्र और 2 सखी मतदान केंद्र बनाये गये हैं। इनका उद्देश्य मतदाताओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना, स्वागत करना और महिला मतदाताओं को सशक्त बनाना है।
इसके साथ ही सभी 174 मतदान केंद्रों पर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी (एएमएफ) यानी न्यूनतम सुविधा सुनिश्चित करायी जायेगी। इसके तहत मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिये पेयजल, शौचालय, रैंप, बिजली, हेल्प डेस्क, केंद्र में एंट्री व एक्जिट के लिये अलग अलग गेट, साइनेज आदि की व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी।वहीं, दिव्यांग मतदाताओं के लिये विशेष प्रबंध किये गये हैं। दिव्यांगों के लिये रैंप, व्हील चेयर, परिवहन सुविधा, अलग कतार समेत कई अन्य व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। इसके अलावा, दिव्यांग मतदाताओं के बीच आमंत्रण पत्र भी वितरित किये गये हैं।
दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिये ईवीएम में ब्रेल लिपि में सुविधा प्रदान की गयी है। इसके लिये प्रशासन द्वारा सेक्टर दंडाधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है।मतदान के बीच मतदाताओं को अगर किसी भी तरह की दिक्कतें आती हों, तो इसके लिये जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय के पास कंपोजिट कंट्रोल रूम (सीसीआर) में 24 घंटे कार्यरत होगी। मतदाता किसी भी तरह की शिकायत 06542247891, डायल 100, टोल फ्री नंबर 1950 पर कर सकते हैं।
पर्याप्त संख्या में तैनात सुरक्षाबल
जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण माहोल में उपचुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिये पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की है। इसके लिये सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स, झारखंड आर्म्स पुलिस की ईको कंपनी, होमगार्ड, जिला आर्म्स पुलिस फोर्स, झारखंड जगुवार फोर्स की तैनाती की गयी है।वहीं, मतदान कार्य के सफल संचालन व ईवीएम वीवीपैट की सुरक्षा के लिये कुल 29 सेक्टर व पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा, कुल 3 जोनल पदाधिकारी, 2 सुपर जोनल पदाधिकारी भी तैनात किये गये हैं।