L19 DESK : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन से दुमका सांसद नलिन सोरेन ने मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान नलिन सोरेन के परिजन भी उपस्थित थे. सांसद और उनके परिजनों ने हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन को झारखंड विधानसभा चुनाव में मिले शानदार जीत की बधाई दी.
नलिन सोरेन ने पुष्प गुच्छ देकर दी बधाई
आपको बता दें कि यह मुलाकात आज यानी 10 दिसंबर को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में हुई. सांसद और उनके परिजनों ने हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन को पुष्ण गुच्छ देकर जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी.
दुमका से सांसद हैं नलिन सोरेन
नलिन सोरेन दुमका लोकसभा सीट से सांसद हैं. साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में उन्हें जेएमएम की टिकट पर मैदान से उतारा गया था और उन्होंने जीत दर्ज की थी. नलिन ने भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन को हराया था.