L19/Dumka : सरकार की नियोजन नीति के विरोध में आज झारखंड बंद रहेगा । मंगलवार की शाम छात्र समन्वय के सदस्यों ने मशाल जुलूस निकालकर लोगों से सहयोग मांगा । काफी संख्या में आदिवासी छात्र छात्राओं ने एसपी कालेज से जुलूस निकाला और शहर का भ्रमण कर वीर कुंवर सिंह चौक पर जुलूस को समाप्त किया ।
छात्रों ने सरकार से मांग की है कि 60-40 नियोजन नीति को निरस्त कर झारखंड की जनमानस अस्तित्व व भावनाओं को बचाए रखने के लिए यहां के युवाओं के हित में नियोजन नीति बनाई जाय ।इससे राज्य में शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी और राज्य का कल्याण होगा । छात्र नेताओं का कहना था, कि राज्य सरकार के ग़लत नियोजन नीति के कारण नौजवान दर दर रोजगार के लिए भटक रहे हैं । यदि सरकार 1932का खतियान आधारित नियोजन नीति को लागू नहीं करती है, तो पुरे प्रदेश में आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी ।
रिपोर्ट : बिनोद त्रिवेदी