L19/Jamtara : झारखंड के जामताड़ा जिले में पति के साथ अवैध संबंध होने के कारण में एक महिला ने गांव की ही रहने वाली विवाहिता सुरबलि हेम्ब्रम की हत्या कर दी। यह घटना थाना क्षेत्र के कुंजबोना गांव में तीन मई को हुई थी। घटना को लेकर नाला थाने में टेशजोरिया गांव निवासी मृतका के भाई साहेब लाल सोरेन ने शिकायत दर्ज करवाई थी। सुरबलि हेम्ब्रम की शादी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंजबोना गांव में गणेश हेम्ब्रम के साथ 20 साल पहले हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं।
आवेदक साहेब लाल सोरेन के अनुसार मृतक का पति गणेश हेम्ब्रम काफी समय से भूटान काम करने गया है। उसके बाद साहेब लाल हासदा और सुरबलि हेम्ब्रम से बात-चीत होता थातथा धीरे-धीरे प्रेम में बदल गया। इस बात को लेकर साहेब लाल की पत्नी सूरजमनि के साथ सुरबलि का अक्सर विवाद होता रहता था। सुरबलि को हमेशा ही अपने पति से दूर रहने की हिदायत देती रहती थी, लेकिन दोनों का प्रेम प्रसंग खत्म नहीं होने की बात आई और गुस्से में आकर सूरजमनि ने सुरबलि के ऊपर आर कर दिया। मृतका के शरीर में जख्म के कई निशाना हैं।
आरोप है कि सूरजमनि ने उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया और इसी वजह से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी तीन मई को मृतका के भाई साहेब लाल सोरेन मिली। जब वह कुंजबोना पहुंचा तो पता चला का सुरबलि की कुंजबबोना अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो चुकी है। बाद में उसने मामले की शिकायत नाला थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और मृतका का शव कब्जे में लेकर नाला थाने लाया गया। साथ ही आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम को लेकर जामताड़ा भेज दिया, जबकि आरोपित महिला को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया है।