L19/DESK : झारखण्ड के पहले प्रशिक्षण में हुए फेल हुए पांच डीएसपी दोबारा हुई परीक्षा में पास हो गये हैं। इन पांच डीएसपी गुमला में पदस्थापित प्रदीप कुमार हजारीबाग में पदस्थापित रोहित रंजन सिंह,चाईबासा में पदस्थापित सुरेश प्रसाद यादव,बोकारो में पदस्थापित रोहित कुमार रजवार,चतरा में पदस्थापित धनंजय कुमार राम हैं जो पहले के परीक्षा में फेल होने के बाद जैप 2 टाटीसिलवे में 10 अप्रैल से लेकर 12 अप्रैल तक परीक्षा आयोजित करायी गयी थी,जिनमें सभी पांच डीएसपी पास हुए। आईजी ट्रेनिंग ने गुमला, हजारीबाग, चाईबासा, चतरा और बोकारो जिले के एसपी को निर्देश दिया है कि परीक्षाफल के अनुसार जिलादेश अंकित कर संबंधित डीएसपी को सूचित करना सुनिश्चित किया जाये। साथ ही इस परीक्षाफल के प्रकाशन में किसी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर और अभिलंब सूचित किया जाये, ताकि संशोधित परीक्षाफल प्रकाशित किया जा सके।