L19/Ranchi : झारखंड में स्थित केंद्रीय अस्पताल रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद के इस्तीफे के बाद अब यह खबर आ रही है कि रिम्स के नये प्रभारी निदेशक का पदभार डॉ राजीव गुप्ता को सौंपा गया है। बता दें, डॉ कामेश्वर प्रसाद के निदेशक के पद से इस्तीफे के बाद से पद खाली चल रहा था। सवाल उठाये जा रहे थे कि अब नया निदेशक किसे बनाया जायेगा। इसी बीच डॉ राजीव गुप्ता के प्रभारी निदेशक के तौर पर पदभार संभालने की खबरें आ रही हैं।
मालूम हो, साल 2020 में 15 नवंबर यानी झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर डॉ कामेश्वर प्रसाद को रिम्स के निदेशक बनाया गया था। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित चयन समिति ने निदेशक पद के लिए उनका नाम चार वरीय डॉक्टरों ने सुझाए थे। आगामी नवंबर को उनका तीन साल के कारभार संभालने की अवधि समाप्त हो जाती। हालांकि, डॉ प्रसाद ने पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह इस्तीफा स्वास्थ्य मंत्री सह रिम्स गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष बन्ना गुप्ता को सौंपा था। डॉ प्रसाद ने इस्तीफे के लिये व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया था।