
L19/Ranchi : ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित इरबा में आज बुधवार को माउंट कारमेल स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। इस हादसे में बस में सवार दर्जनभर बच्चे घायल हुए हैं। सभी बच्चों को इलाज के लिए Curesta ACMS Hospital में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन बच्चों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घायल बच्चों का इलाज़ Curesta ACMS Hospital इरबा में किया जा रहा है। शेष बच्चे खतरे से बाहर हैं, पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि स्कूल बस का ब्रेक फेल होने की वजह से ये दुर्घटना हुई। इधर घायल बच्चों के ज्यादातर अभिभावक भी Curesta ACMS Hospital इरबा में पहुंच चुके हैं।
अभिभावकों ने राज्य सरकार से मांग भी की है कि स्कूली बसों के लिए जारी गाइडलाइन का सख़्ती से पालन कराया जाये। क्योंकि इस स्कूली बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सुरक्षा के नियमों के पालन किये जाने को लेकर सवाल उठने लगे हैं। क्योंकि यह अकेले इसी स्कूली बस के साथ नहीं है, रांची और झारखंड के अनेकों स्कूलों के साथ ऐसी बात है। जहां बसों को लेकर नियमों का पालन नहीं किया जाता। बसों में फर्स्ट एड की व्यवस्था तक नहीं होती। बसों की फिटनेस का भी ख्याल नहीं रखा जाता। ऐसी कई बातें हैं जिनका ध्यान नहीं रखा जाता, जिसका परिणाम इस तरह की दुर्घटना के रूप में देखने को मिलता है।
