l19/DESK : कोलकाता में महिला डॉक्टर से दरिंदगी के विरोध में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर चिकित्सकों की हड़ताल शुक्रवार को समाप्त हो गयी। शनिवार से जूनियर डॉक्टर के काम पर लौटने के साथ अस्पताल में ओपीडी सेवा शुरू हो गयी। इस दौरान मरीजों की भीड़ को देखते हुए सीनियर डॉक्टरों के साथ जूनियर डॉक्टरों ने भी मरीजों का इलाज के साथ कई मरीजों का ऑपरेशन भी हुआ। हालांकि सुबह से हो रही बारिश की वजह से अस्पताल में मरीजों की संख्या अन्य दिनों की अपेक्षा कम हुई।
हड़ताल खत्म होते ही अस्पताल में ओपीडी सेवा बहाल तो हो गयी, लेकिन अव्यवस्था अभी भी दिखी जहां मरीजों के परिजनों को खुद स्ट्रेचर खींचना पड़ा। गिरिडीह जिला के सरिया के निर्मल अपने पिता को लेकर एसएनएमएमसीएच आये थे,इलाज के बाद जब अपने पिता को लेकर घर जा रहा थे, तब वह खुद स्ट्रेचर खींच रहे थे। पूछने पर निर्मल ने बताया कि अस्पताल की ओर से कोई वार्ड ब्वॉय उपलब्ध नहीं कराया गया, इसलिए खुद स्ट्रेचर खींच रहे हैं।
बताते चले कि कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के बाद पूरे भारत में मेडिकल सेक्टर के साथ आम लोगों ने धारणा प्रदर्शन किया गया था साथ ही देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर थे, जिसमें झारखंड के रिम्स सहित सभी अस्पताल के डॉक्टर काफी आक्रोशित थे और हड़ताल पर गए थे जिस कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।