L19/Ranchi : रांची सांसद संजय सेठ ने रांची के मौसम को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को ‘पक्षियों को पानी’ अभियान शुरु किया। इस अभियान के तहत पहले दिन सांसद ने अरगोड़ा चौक पर स्थानीय फल-सब्जी विक्रेताओं, ऑटो चालकों व अन्य राहगीरों के बीच मिट्टी के बर्तन बांटे। उन्होंने लोगों से अपने घरों व दुकानों में पक्षियों के लिए आवंटित मिट्टी के बर्तनों में पानी भरकर रखने को लेकर अनुरोध किया और कहा कि हमें इस भीषण गर्मी में पक्षियों को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए।
सांसद सेठ ने बताया कि मंगलवार से प्रारंभ हुआ ये अभियान पूरे रांची लोकसभा क्षेत्र में चलाया जायेगा। इस बीच उन्होंने कार्यकर्ताओं व नागरिकों से आग्रह कर कहा कि इस अभियान में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के आगे आने की आवश्यकता है। पक्षियों की घटती संख्या चिंता का विषय है। इस पर गंभीरता से कार्य किया जाना चाहिए। इस भीषण गर्मी के बीच हमारा पक्षियों को पानी उपलब्ध कराना अत्यावश्यक है।
इस दौरान मुख्य तौर पर मुनेश्वर साहू, सुनील साहू, सूरज साहू सहित कई अन्य कार्यकर्ता व नागरिक मौजूद रहे।