L19/RANCHI : रोड एक्सीडेंट और सर्पदंश से मरने वालों के परिजनों को मुआवजा देने को लेकर निर्देश जारी किया है । रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने राज्य विशिष्ट स्थानीय आपदा (सड़क दुर्घटना/सर्प दंश) के जरिए क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की स्वीकृति दी । इसके अलावा विशिष्ट स्थानीय आपदा से प्रभावित लोगों को हुई क्षतिपूर्ति के लिए 9 लाख तक का मुआवजा दिया जाएगा । जो तमाड़ अंचल के 3 और सोनाहातू, राहे और बुंडू अंचल के 1-1 प्रभावितों को दिया जायेगा । मुआवजा राशि की निकासी की स्वीकृति भी डीसी ने दे दी है ।
इनके परिजनों को मिलेगा मुआवजा
1. आवेदक का नाम : सैरून निशा (तमाड़ अंचल), मृतक का नाम – मोहम्मद कुतुबुद्दीन
2. आवेदक का नाम : पूजा देवी (तमाड़ अंचल), मृतक का नाम – परेस स्वांसी
3. आवेदक का नाम : बाबी देवी (तमाड़ अंचल), मृतक का नाम – रोहित चंद्र मांझी
4. आवेदक का नाम : सुलोचना देवी (सोनाहातू अंचल), मृतक का नाम – राजेन्द्र सिंह मुंडा
5. आवेदक का नाम : मोहन महतो (राहे अंचल), मृतक का नाम – शारदा देवी
6. आवेदक का नाम : जुलिता देवी (बुंडू अंचल), मृतक का नाम – द्वारिका महतो