L19/SAHEBGANJ : साहेबगंज जिला के राजमहल नगर पंचायत में नमामि गंगे के तहत बने पार्कों का लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है। पूरे देश में नमामि गंगे के तहत गंगा के तट पर पार्क बनाया गया है। जिसमें लोगों की बैठने की और लाइट की व्यवस्था की गई है। नमामि गंगे के तहत पार्क बनने के कारण गंगातट में आने जाने में काफ़ी परेशानी हो रही है क्योंकि गंगा तट की ओर जाने के लिए रास्ता भी बनाया गया है पर संवेदक और जे इ के द्वारा ठीक तरीक़े से कार्य नहीं करने के कारण आज लोग मुख्य रास्ते से नहीं जाकर गंदे किनारे के रास्ते से होकर गंगा तट को जाने को मजबूर हैं। गंगा तट के किनारे बने पार्क के रास्ते में मिट्टी ठीक तरीक़े से नहीं भरने के कारण उसमें गंदा पानी जमा हो गया है। पार्क के किनारे खेलने वाले बच्चे और लोगों को मलेरिया जैसी ख़तरनाक बीमारी होने कि संभवना बढ़ते जा रही है। गंगा तट के किनारे बोल्डर पिचिंग का कार्य ठीक से न होने के कारण बड़े बड़े गड्ढे बन गये है। कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं।