L19 DESK : जमशेदपुर जिले में परसुडीह कृषि बाजार उत्पादन समिति परिसर से माल लदे खड़े दो ट्रक से चोरों ने 20 अप्रैल की देर रात्रि करीब चार सौ लीटर डीजल की चोरी हुई थी। चोरों ने जिस वक्त मामले को अंजाम दिया उस वक्त चालक ट्रक के केबिन में सो रहा था। ऐसे में 21 अप्रैल की सुबह जब चालक की नींद खुली तो उसने देखा कि उसके ट्रक के नीचे डीजल का कुछ अंश गिरा हुआ है। उसे समझ आ गया कि उसके वाहन से डीजल की चोरी हो गई है।
आवागमन को किया जाम
आक्रोशित दोनों ट्रक के चालकों ने मंडी के मुख्य गेट पर ट्रक लगाकर आवागमन जाम कर दिया और हंगामा करने लगे । करीब दो घंटे तक आवागमन जाम रखने से अन्य चालक परेशान हो गए, और न कोई वाहन मंडी के अंदर प्रवेश कर पा रहा था, ना ही कोई वाहन बाहर निकल पा रहा था। उसके बाद में व्यापारियों के समझाने के बाद ट्रक चालक ने अपना वाहन हटाया। हालांकि, उस संबंध में दोनों चालकों की ओर से परसुडीह थाने में किसी तरह की शिकायत नहीं की गई थी। मंडी के व्यापारियों ने बताया कि उससे पूर्व भी कई बार मंडी में खड़े ट्रक से डीजल की चोरी हो चुकी थी ।
सीसीटीवी हुई में कैद
पटना से मैदा लोड कर परसुडीह मंडी पहुंचे ट्रक चालक लक्ष्मी चंद्रा ने बताया कि मंडी के एक गोदाम में लगे सीसीटीवी फुटेज में डीजल चोरी करते दिखे तीन चोर । वहीं बक्सर से चावल लेकर मंडी पहुंचे ट्रक चालक बुटन सिंह ने कहा कि मील मालिक को घटने की सूचना दी गई थी। उन्होंने कहा कि मंडी में सुरक्षा को लेकर कुछ नहीं किया गया था ।अगर यही हाल रहा तो माल लाने में बहुत परेशानी हो जाएगा।ट्रक चालकों की मंडी के सुरक्षा गार्ड से भी करीब एक घंटे तक वाद विवाद हुई थी । एक व्यापारी ने बताया कि मंडी में सुरक्षा गार्ड को काम नहीं करते हैं।मंडी प्रशासन की ओर से लगाए गए अधिकतार सीसीटीवी कैमरे खराब हो चुके हैं। सुरक्षा गार्ड बढ़ाने को लेकर कई बार बाजार समिति के पणन सचिव से शिकायत तक की गई थी, मगर अब तक नहीं हुई है सुनवाई ।