L19/Dhanbad : धनबाद जिले में रामनवमी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर धनबाद पुलिस इस बार काफी सतर्क हो गई है। शहर में मॉक ड्रिल शुरू कर दिया गया है। चौक चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस बल पूरे क्षेत्र का निरीक्षण कर रही है। जिला पुलिस को पुलिस मुख्यालय ने अतिरिक्त सुरक्षा बल भी मुहैया कराया गया है। भौगोलिक दृष्टिकोण से सुरक्षाबलों को शहर की पूरी सूचना दी जा रही है। ट्रैफिक पुलिस खुद उन पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में घुमा रहे हैं ताकि शहर की भौगोलिक जानकारी सुरक्षाकर्मियों को मिल सके।
सुरक्षा बलों की तैनाती
ऐसे तो रामनवमी को लेकर धनबाद पुलिस शुरू से ही हाई अलर्ट पर है। पूरे जिले को 6 जोन में बाँट दिया गया और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की गई है। शहर के अलावा गोविंदपुर, झरिया, कतरास, निरसा, सिंदरी के कुछ इलाकों में पुलिस की विशेष चौकसी रहेगी। इन सभी इलाकों पर जिला पुलिस के जवानों भारी संख्या में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया जा रहा है । ऐसे तो रामनवमी को लेकर पूरे राज्य में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति हुई है।
हर परिस्थिति से निपटने की है पूरी तैयारी
आइआरबी जगुआर, जैप सहित विभिन्न इकाई से सुरक्षाबलों को तैनात किया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय ने रामनवमी में धनबाद पुलिस को भी तकरीबन 11 कंपनी अतिरिक्त सुरक्षा बल मुहैया कराया हैं। फोर्स का आना शुरू हो गया है। इधर जिला पुलिस की भी पूरी तैयारी हो गई है । थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित कर सभी अखाड़ा कमेटी को कई बिंदुओं पर गाइडलाइन भी जारी किया है। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल पूरी तरह से तैयार है हर चौक चौराहे पर जिला पुलिस के साथ अतिरिक्त सुरक्षाबलों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। गौरतलब है कि हाल ही में झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में रामनवमी के मौके पर हजारीबाग और पलामू में डीजे पर लगाए गए प्रतिबंध पर बीजेपी विधायको ने खूब हंगामा किया था।