L19 : धनबाद में आए दिन आग लगने की घटना थमने का नाम नही ले रहा । आए दिन शहर में आग लगने का मामला सामने आता रहा है । कुछ ऐसा ही मामला महुदा मोड़ के सामने गोपाल महतो के कचरा गोदाम का है ।
जहां मगंलवार अहले सुबह भीषण आग लग गई । आग पर काबू पाने के लिए 9 गड़िया बुलाई गई । मिली जानकारी के अनुसार सुबह 4 बजे आग लगने की बात कही जा रही है । इधर गाओं वालों का कहना है की घनी आबादी के बीच कचरा गोदाम चलाया जा रहा था ।
9 दमकल गड़िया बुलाई गई और फिर मौके पर आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना की सूचना मिलते ही बाघमार एसडीपीओ निशा मुर्मू, महुदा थाना इन्स्पेक्टर प्रभात कुमार सिंह, थाना प्रभारी गंगासागर ओझा, कांड्रा ग्राम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धनेश्वर महतो पहुंचे थे ।
जहा गाँववालों के कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया । लाखों संपती की नुकसान होने की बात बताई जा रही है । अंदर गोदाम में रखे कई मशीन जल कर राख हो गए । इस घटना के बाद से महुदा मोड़ मार्ग से नावगढ़ सड़क बाधित है ।
वहीं इस पूरे घटना के बाद गोपाल महतो ने बताया की लाखों का नुकसान हुआ है। जिसमे दो मशीने थे जिनकी कीमत करीब 25 लाख रुपए थे । इस घटना से डेढ़ लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है ।