L19 DESK : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से आज यानी 4 फरवरी को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक विशेष शाखा प्रभात कुमार और पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी असीम विक्रांत मिंज ने शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सीएम को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया.
आपको बता दें कि झारखंड के प्रभारी डीजीपी और 1990 बैच के आईपीएस अनुराग गुप्ता को राज्य सरकार ने बीते कल, 3 फरवरी को ही नियमित रूप से डीजीपी के पद पर नियुक्ति की स्वीकृति दे दी है. दो साल के लिए उनकी नियुक्ति हुई है और उनका कार्यकाल 26 जुलाई 2024 से दो साल तक का होगा. अगले एक दो दिन में गृह विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की जा सकती है.
अनुराग गुप्ता प्रभारी डीजीपी होने के साथ-साथ सीआईडी डीजी के पद पर पदस्थापित हैं और वह एसीबी के डीजी पद के अतिरिक्त प्रभार में हैं. साल 2022 में अनुराग गुप्ता का डीजी रैंक में प्रमोशन हुआ था. 26 जुलाई 2024 को सरकार ने उन्हें झारखंड का प्रभारी डीजीपी बनाया. इसके बाद बीते 28 नवंबर को सरकार ने अनुराग गुप्ता को दुबारा झारखंड पुलिस का प्रभारी डीजीपी बनाया. डीजीपी बनने से पहले अनुराग गुप्ता झारखंड पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं.