L19/Ranchi : झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के तीन दिनी आंदोलन को देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। यूनियन ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास के घेराव की घोषणा करते हुए यह दावा किया है कि 50 हजार छात्र मोरहाबादी मैदान में जुट कर कांके रोड स्थित सीएम आवास को घेरेंगे। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने 12 सौ पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। सीएम हाउस घेराव को देखते हुए जिला प्रशासन ने सीएम हाउस के दो सौ मीटर के दायरे में धारा 144 लगा दिया है। इसके अतिरिक्त चार कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ), इको, एसआइआरबी, आइआरबी, जैप-10 की महिला पुलिस, लाठी पार्टी और होमगार्ड की तैनाती की गयी है।
राजधानी में तैनात छह पुलिस उपाधीक्षक के अतिरिक्त जिला के अन्य डीएसपी, जिले के विभिन्न थाना प्रभारियों सहित कई इंस्पेक्टर और दारोगा की तैनाती की गई है। कानून व्यवस्था को लेकर मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गयी है। छात्र सीएम हाउस तक न पहुंचे इसके लिए 36 जगहों पर बैरिकेटिंग की गयी है। आंसू गैस और वाटर कैनन भी तैनात किए गए हैं। इससे पहले भी विधानसभा के बजट सत्र के दौरान युवा नेताओं ने 23 मार्च को 60:40 नियोजन नीति का विरोध और 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति को लेकर विधानसभा का घेराव भी किया था। तब पुलिस प्रशासन की ओर से सख्ती बरतते हुए लाठीचार्ज और आंसू गैस भी छोड़ा गया था। कईयों को हिरासत में लेकर बाद में पर्सनल बेल बांड पर रिहा कर दिया गया था।