L19/Delhi : दिल्ली में वायु प्रदूषण बहुत गंभीर तरीके से फैल रहा है इस स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों में सर्दी की छुट्टी पहले देने का आदेश जारी किया है। दिल्ली सरकार ने स्कूल प्रबंधन को यह आदेश दिया कि वे 9 से 18 नवंबर तक सभी स्कूलों को शीतकालीन अवकाश दें। दिल्ली सरकार बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए कई कड़े कदम उठा रही है।
मौसम विभाग के द्वारा यह मामला गंभीर बताया गया शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता के द्वारा आदेश जारी किया कि स्कूल प्रबंधन जल्द से जल्द बच्चों के अभिभावकों को इस बारे में सूचित करें। शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार कहा गया है कि सर्दी की छुट्टी के बाकी दिनों को कब शेड्यूल किया जाए इसपर फैसला बाद में किया जाएगा। इस समय दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति बहुत ही खराब है जिसके कारण सभी स्कूलों को पूरी तरह बंद रखने का आदेश दिया गया है। मौसम विभाग ने यह आशंका जताई है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति और बिगड़ सकती है।
बता दे कि सर्दी के बढ़ते ही दिल्ली में एक्यूआई 400 के करीब पहुंच गया है जो बहुत ही गंभीर स्थिति का सूचक है। दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए कल से ही स्मॉग टावर को पूरी क्षमता के साथ काम करने का आदेश दिया है। साथ ही बायोमास बर्निंग को रोकने के लिए भी कई टीमों का गठन किया है जिसमें उन्होंने यह भी बताया कि प्रदूषण रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट के जो सुझाव दिए थे, उनपर काम हो रहा है और इस परेशानी से जल्दी ही स्थिति पर काबू कर लिया जाएगा।