L19 DESK : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ( Hemant Soren) से आज यानी 22 जनवरी को राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा, केंद्रीय कमिटि एवं केंद्रीय सरना समिति के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुलाकात की. इस अवसर पर राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा ने गुमला जिले के डुमरी प्रखंड के सिरसी गांव में 3 फरवरी, 2025 को आयोजित होने वाले सिरसी-ता-नाले दर्शन यात्रा (वार्षिक पूजा -प्रार्थना कार्यक्रम) में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया.
केंद्रीय सरना समिति ने अपनी मांग से सीएम को कराया अवगत
वहीं, इस दौरान केंद्रीय सरना समिति ने अपनी मांग से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया. मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की, कोषाध्यक्ष प्रकाश हंस, संरक्षक सचिन कच्छप, मुन्ना उरांव एवं राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज मुंडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छोटेलाल करमाली, राष्ट्रीय महासचिव जलेश्वर उरांव, राष्ट्रीय सचिव करमा उरांव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बिरसा उरांव, प्रदेश धर्मगुरू राजेश लिंडा, रामगढ़ राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा जिला धर्मगुरू संदीप उरांव, लोहरदगा जिला धर्मगुरू फुलेश्वर उरांव के अलावा सोमदेव उरांव, जयंती उरांव, कृष्ण भगत, सुकेंदर भगत, बुंडू सरना प्रार्थना सभा के अध्यक्ष एतवा उरांव, नूतन कच्छप, सुधु भगत एवं भूलेश्वर भगत प्रमुख रूप से शामिल थे.