L19 DESK : मैट्रिक और इंटरमिडिएट परीक्षाओं के लिए राज्य के डिग्री कॉलेजों में इस बार सेंटेर नहीं दिए जाएंगे। परीक्षा के लिए सेंटर मिडिल स्कूल, हाई स्कूल और प्लस टू स्कूलों में बनाए जाएंगे। इस संबंध में झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही जिलों से एक सप्ताह में परीक्षा केंद्र चयनित कर रिपोर्ट तलब की गई है। प्रखंडों में एक मिडिल स्कूल, एक हाई स्कूल और एक प्लस टू स्कूल में परीक्षा केंद्र निर्धारित करने को कहा गया है। सभी जिलों को स्कूल वार रजिस्टर्ड परीक्षार्थियों की संख्या भी भेज दी गई है। इस आधार पर परीक्षा केंद्र का निर्धारण किया जाएगा।
परीक्षा केंद्र का यह होगा आधार
मैट्रिक के लिए करीब 4.50 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि इंटरमीडिएट के लिए 3.50 लाख छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन हुआ है। निर्देश में जिलों को कहा गया है कि स्कूलों में निर्धारित रजिस्टर्ड छात्र-छात्राओं से 10 गुना ज्यादा विद्यार्थियों के आधार पर परीक्षा केंद्र का निर्धारण किया जाए।