
L19/DHANBAD. डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज ऑथोरिटी की पहल पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल की तीन सदस्य कुमार विमलेंदु, सहायक सुमन कुमार पाठक और कन्हैया लाल ठाकुर ने मार्च को धनबाद मंडल कारा का दौरा किया। टीम ने बंद कैदियों की समस्याओं को सुना। वैसे आठ बंदियों की पहचान की जिनकी ओर से कोर्ट में पैरवी करने वाला कोई नहीं है । पैरवीकार के अभाव में वे अदालत में अपना पक्ष नहीं रख पा रहे हैं। उन बंदियों की भी जानकारी ली गई जिन्हें सजा हो चुकी है, परंतु पैसे के अभाव और अन्य कारणों से उनकी अपील ऊपरी अदालत में दाखिल नहीं हुई है। अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार निताशा बारला ने बताया कि टीम इन 8 बंदियों के केस की मुफ्त पैरवी खुद करेगी।
