L19 RANCHI : राजधानी रांची के लालपुर इलाके में लगने वाली सब्जी मंडी और मांस, मछली की दुकानों को एक बार फिर हटाने का फैसला किया गया हैं । मंडी को 15 दिनों के अंदर हटाकर किसी दूसरी जगह शिफ्ट करने की योजना बनाई गयी है। सड़क किनारे लगने वाली दुकानों की वजह से लालपुर से कोकर के रास्ते पर काफी जाम लगा रहता है। पहले भी इन दुकानों को हटाने का फैसला किया गया था लेकिन भारी विरोध के बाद इस फैसल को बदल दिया जाता रहा।
लालपुर सब्जी मार्केट को हटाने का फैसला
मंगलवार को निगम सभागार में आयोजित टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में एक बार फिर इन दुकानदारों को सड़क किनारे से हटाने का फैसला लिया गया है। बैठक को नगर आयुक्त शशि रंजन ने संबोधित करते हुए यह बातें कही है। नगर आयुक्त शशि रंजन ने कहा कि 74 मांस-मछली के दुकानदारों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। सबसे पहले यहां से मांस- मछली की दुकानों को शिफ्ट किया जायेगा। इनके सफल शिफ्टिंग के बाद हम दूसरे चरण में सब्जी विक्रेताओं की शिफ्टिंग करेंगे।
सबसे पहले मांस मछली की दुकानें हटाई जायेंगी
सबसे पहले यहां से मांस- मछली की दुकानों को शिफ्ट किया जायेगा। इनके सफल शिफ्टिंग के बाद हम दूसरे चरण में सब्जी विक्रेताओं की शिफ्टिंग करेंगे। अगर इन विक्रेताओं के शिफ्टिंग के दौरान जगह की कमी हुई, तो स्वामी विवेकानंद पार्क के बाउंड्री वॉल को पीछे भी इन्हें शिफ्ट किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह तय है कि अब दुकानें सड़क पर नहीं रहेगी। बैठक में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, ट्रैफिक डीएसपी सहित टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।