L19 DESK : रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार दो गुटों में हुई हिंसक झड़प में सोनू मुंडा नामक एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद नाराज परिजनों ने आज शव को लेकर रांची-पुरुलिया रोड पहुंचे और सड़क को जाम कर दिया. शव को सड़क पर लेकर बैठे परिजनों और बस्ती के लोगों की मांग दूसरे गुट पर कार्रवाई करने की है. वहीं, रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी घायलों की हालत अभी नाजुक है. सभी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है.
भारी संख्या में पुलिस बल किया गया तैनात
दरअसल, स्थानीय लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस बल की भारी संख्या में तैनाती कर दी गई है. यह तैनाती नामकुम स्टेशन और उससे आसपास की गई है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक स्थानीय लोगों का शव के साथ प्रदर्शन जारी था.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार की शाम सरकारी शराब दुकान के पास जोरार बस्ती और नामकुम खटाल के युवकों के बीच चाबी की वजह से विवाद शुरू हुआ. देखते ही देखते नौबत मारपीट की आ गई. फिर लोग अपने घर चले गए लेकिन कुछ देर के बाद बस्ती के लोग लाठी-डंडा लेकर खटाल पहुंचे, जिसके बाद खटाल के लोग भी एकजुट हो गए. फिर मारपीट शुरू हुई और देखते ही देखते तलवारबाजी चलने लगी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत और तीन अन्य घायल हो गए हैं. फिलहाल, पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.