
L19 DESK : झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) का कारनामा देख कर न सिर्फ कर्मी, बल्कि वहां के अन्य अधिकारी भी अचंभित हैं। जेबीवीएनएल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) के हस्ताक्षर से 26 जुलाई को 57 स्विच बोर्ड आपरेटर का तबादला किया गया। इसमें दो साल पहले मरे अशोक कुमार रवि का भी नाम शामिल है। यह घोर लापरवाही का नमूना है। तबादले से संबंधित जारी अधिसूचना में सभी स्विच बोर्ड आपरेटरों को तत्काल पदस्थापन वाली जगह में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। अधिसूचना में यह भी दलील दी गयी है कि स्विच बोर्ड के आपरेटरों के आवेदन पर ही तबादला आदेश जारी किया गया है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या 2021 में जिनकी मौत हो गयी, वही अशोक कुमार रवि खुद चल कर जेबीवीएनएल कार्यालय में आवेदन देने आये थे। उनका नाम तबादले की सूची में कैसे आ गया। इसको लेकर जेबीवीएनएल में हड़कंप मचा हुआ है।
