L19 DESK : झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUJ) के हॉस्टल के छात्रों के खाने में मरा हुआ चूहा मिला. जिसके बाद गुस्साए छात्रों ने मेस में तोड़फोड़ की. वहीं, 100 के करीब छात्र धरना पर भी बैठ गए. दरअसल, सोमवार की रात छात्र मेस में खाना खाने गए थे, उसी दौरान छात्रों के खाने में मरा हुआ चूहा मिला.
वहीं, एडमिन बिल्डिंग के पास धरना दे रहे छात्रों का कहना है कि रात के करीब आठ बजे खाना दिया जा रहा था, तभी एक छात्र के खाने में मरा हुआ चूहा का बच्चा मिला. इसके बाद छात्र आक्रोशित हो गए. इसके अलावा 20 से अधिक छात्रों को उलटी भी हुई और दो छात्रों को रिम्स में भर्ती भी कराया गया.
वार्डन का फोन मिला स्विच ऑफ
छात्रों ने कहा कि खाने में चूहे मिलने की सूचना देने के लिए जब वार्डन को फोन किया गया तब उनका फोन ऑफ था. जिसके बाद छात्र एडमिन ब्लॉक के बाहर धरने में बैठ गए. जहां सुपरवाइजर नशे में धुत छात्रों से मिलने पहुंचे. सुपरवाइजर पूरन महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.