L19 DESK : धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र में ECL के सुरक्षा गार्ड की लाश फंदे से लटकी मिली है। मृतक की पहचान नंदू राय के रूप में हुई है जिनकी उम्र 56 वर्ष बताई जा रही है। नंदू राय का शव चापापुर कोलियरी के पास संदिग्ध स्थिति में मिली। मिली जानकारी के अनुसार, नंदू राय ECL कोलियरी में सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात थे.
उनके बेटे ने बताया कि उनके पिता पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश कर चुके हैं। घर में आपसी विवाद होने की वजह से वह घर छोड़कर निकल गए थे। घर वालों ने काफी खोजने की कोशिश की, लेकिन जब नंदु राय घर नहीं आए तो उनके घर वालों पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उनका शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया।
वहीं, पुलिस अधिकारी शशिकांत पांडे ने बताया कि यह मामला आत्महत्या का नहीं लग रहा है, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मौत कैसे हुई है। उनके परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को धनबाद भेज दिया है।