
L19/Dhanbad : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में जीटी रोड के किनारे देवली में गुरुदास चटर्जी स्मारक के पीछे जंगल में 21 मई को पेड़ के फंदे से झूलता हुआ एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला। शव की पहचन अभी तक नहीं हो पाई है। सूचना पाकर वहां लोगों की भीड़ जुटने लगी। गोविंदपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने में लगी है। पुलिस के अनुसार आत्महत्या का मामला है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
