L19/Latehar : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के अंतर्गत मगध संघमित्रा क्षेत्र के मगध परियोजना के चमातु गांव में सी.एस.आर. के तहत एक नि:शुल्क विशेष अभियान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मोतियाबिंद परामर्श एवं इलाज के लिए गांधीनगर अस्पताल, सी.सी.एल., राँची की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उतपला चक्रोवर्थि एवं उनकी चिकित्सा दल ने मगध परियोजना का दौरा कर परियोजना के प्रभावित गाव के ग्रामीणो के मोतियाबिंद की जांच की। कार्यक्रम की शुरूआत मगध परियोजना के परियोजना पदाधिकारी श्री सदाला सत्यनारायणा, खान प्रबन्धक मो. अकरम, मगध संघमित्रा क्षेत्र के क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रभा एवं परियोजना के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज कुमार ने गांधीनगर अस्पताल, सी.सी.एल., राँची से आए नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उतपला चक्रोवर्थि को गुलदसता से स्वागत किया।
इस विशेष अभियान में बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण शामिल हुए और नि:शुल्क शिविर में मौजूद सभी ग्रामीणों का नि:शुल्क मोतियाबिंद जाँच किया गया एवं मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गईं। करींब 100 से अधिक ग्रामीणों का नि:शुल्क मोतियाबिंद जाँच बाद यह पाया गया की 15 लोगों को ओपरेशन की जरूरत है जिनहे गांधीनगर अस्पताल, सी.सी.एल., राँची भेजा गया जहाँ उनका मुफ्त मे ओपरेशन किया जायेगा। इस विशेष अभियान शिविर में मगध-संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री नृपेन्द्र नाथ ने ग्रामीणों से आग्रह किया की ऐसे विशेष अभियान के तहत नि:शुल्क शिविर में बढ़ चढ़ कर भाग ले ताकि ग्रामीणों का समय-समय पर स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा सके।
मगध परियोजना के परियोजना पदाधिकारी ने भी बताया की मगध परियोजना में इस तरह के नि:शुल्क शिविर का आयोजन नियमित रूप से आगे भी होते रहेंगे। इस अवसर पर मगध-संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक नृपेन्द्र नाथ सहित मगध परियोजना के परियोजना पदाधिकारी सदाला सत्यनारायणा, खान प्रबन्धक मो. अकरम, गणेशपुर पंचायत के मुखिया परमेश्वर उराव, मगध-संघमित्रा क्षेत्र के क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रभा, मगध-संघमित्रा क्षेत्र के .एस.आर. के नोडल अधिकारी दिग्विजय कुमार, परियोजना में कार्यरत सहायक प्रबन्धक (कार्मिक ) आकाश वरुण कुल्लू, मगध परियोजना के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नीरज कुमार भी अपने चिकित्सा स्टाफ के साथ उपस्थित हुए। इस अवसर पर मगध परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।